Maharajganj

विजन एकेडमी के बच्चों ने आधारशीला वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की कलाई में बांधी राखी, लिया आशीष

 

ज्वॉय आफ गिविंग कैंपेन में अनाज, फल, कपड़ा एकत्र कर आधारशीला वृद्धाश्रम को सौंपा

बच्चों ने बुजुर्ग अतिथियों का तिलक लगा उतारी आरती, पुष्प वर्षा के बाद बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विजन एकेडमी स्कूल महराजगंज में सोमवार को आधारशीला वृद्धाश्रम के संवासियों के सम्मान में  छात्र-छात्राओं ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ज्वॉय आफ गिविंग कैंपेन चलाकर चावल, दाल, गेहूं, खाने-पीने का सामान, राशन,कम्बल फल आदि एकत्रित सामग्री को वृद्धाश्रम को सौंपा। सभी बुजुर्गों की कलाई पर घर से बनाकर लाए रक्षाबंधन को छात्राओं ने बांधा। बुजुर्गोँ का आशीर्वाद लिया। विजन एकेडमी स्कूल महराजगंज नेआधारशिला वृद्धाश्रम फरेंदा के बुजुर्ग संवासियों के लिए सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। बुजुर्ग अतिथियों का स्वागत आरती और  तिलक लगाकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के ऊपर पुष्प वर्षा भी किया। अतिथियों के जलपान कर लेने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत वृद्धाश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार और प्रिंसिपल डॉ रेखा माल्या ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और भगवान गणेश के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रधानाचार्या डॉ. रेखा माल्या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज आप लोगों के आने से हमारे बच्चों को कुछ नया जानने और सीखने को मिलेगा।बच्चे घर परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदार बनेंगे।इसके बाद बच्चो ने स्वागत गीत, सरस्वती वन्दना और गणेश वन्दना नृत्य प्रस्तुत किया,जिसे देखकर अतिथि गदगद हो गए,और खुद को रोक नहीं पाए। वृद्धाश्रम से आए कवि गिरी बाबा ने बच्चों को कई सारी कविता,श्लोक और गीत सुनाया तो,आश्रम के ही एडवोकेट डी के मिश्रा ने बच्चों को घर परिवार में बुजुर्गो की उपस्थिति का महत्व कहानी के माध्यम से समझाया।आश्रम के ही राठौर बाबा ने कविता और नारों के माध्यम से वीर रस तथा देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। वृद्धाश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार ने अपने उद्बोधन में बताया कि 2017 में वृद्धाश्रम की स्थापना बाद से ही किन्ही परिस्थितियों के कारण अपने घर परिवार से वंचित हुए लोगों का सेवा कार्य किया जा रहा है। इस समय आश्रम में 85 के करीब माताएं और दादाजी लोग रह रहे हैं। हर माह कुछ लोगों को समझा-बुझाकर उनके घर भेजा जाता है जिससे वह घर परिवार से दूर होकर अवसादग्रस्त न हों। पूरा प्रयास किया जाता है कि किसी भी बुजुर्ग की सेवा में चूक न हो। विद्यालय परिवार द्वारा आमंत्रित करके संवासियों को सम्मानित करने के लिए आधारशीला वृद्धाश्रम के प्रबंधक ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ आए हुए सभी माताओं और दादाजी लोगों से आग्रह किया कि वह दोनों हाथ उठाकर बच्चों, उनके माता-पिता और इस विद्यालय को आशीर्वाद दें कि ये सदा फले फूले और नए कृतिमान स्थापित करें। कहा कि वह यहां से सुनहरी यादें लेकर जा रहे हैं। डॉ रेखा माल्या ने स्मृतिस्वरूप आश्रम में लगाने के लिए आम और अमरुद का पौधा श्री कटियार को दिया। बड़े बच्चों द्वारा घर से बनाकर लाए गए रक्षाबंधन को प्लेग्रूप के बच्चों ने बुजुर्गो को बांधकर उनका आशीर्वाद लिया। जिससे बुजुर्ग काफी भावुक नजर आए और उन्हें काफी प्यार दुलार और आशीर्वाद दिया। विद्यालय की हेड गर्ल पल्लवी यादव ने अतिथियों के प्रति  आभार ज्ञापन किया। मंच का संचालन शिक्षक विकास सिंह ने किया। राष्ट्रगान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने बुजुर्गो को भोजन कराया। अंगवस्त्र देकर समानित किया। स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि विगत दिनों विद्यालय द्वारा चलाए गए ज्वॉय आफ गिविंग कैंपेन के तहत एकत्र चावल, दाल, गेहूं, खाने-पीने का सामान, राशन,कम्बल फल, आदि आज आधारशिला वृद्धाश्रम फरेंदा के बुजुर्गो को दे कर विदा किया गया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के बड़े बच्चों सहित शैक्षणिक एवम शिक्षणेत्तर कर्मियों ने अथक परिश्रम किया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक डॉ. हरिगोपाल श्रीवास्तव, भवानी सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची